Saturday 22 February 2014

वक्त


चलो न वक्त ए दरिया में उतरे | 
उसमे बह रहे लम्हों को पकड़ कर गोते लगाए,
हर पल की कैफियत को तस्स्वुर से निहारें,
इसमें डूब रहे फसानो को बाँहों में लेलें | 

चलो न वक्त ए दरिया में उतरे |
इसमें अपना चेहरा देखें और खुद की शिनाख्त करें 
आओ न इस दरिया में हाथों की लकीरों को मिटा डालें,
और अपने मुस्तकबिल को मुकम्मल बना लें | 

चलो न वक्त ए दरिया में उतरे |
इसमें कांटा डाले और मुख्तलिफ लम्हातो 
में से खुशनुमा पलो को पकडे,
आओ हम इसमें घुली गम की गर्दो को अलग कर लें | 

चलो न वक्त ए दरिया में उतरे |
आशाओ की कश्ती में होंसलो की बादबानी बांधे,
एक जुनूनी सी पतवार थामे,
इसमें आने वाली अज़ाब ए लहरो का सामना करें,
कहीं दूर चले, बहते चलें, फिरदौस चलें |



Aniruddh Nandwana
Y13 Undergraduate, The LNMIIT

Wednesday 5 February 2014

Dreadful Times


And in these dreadful times, 
I walk along the obscure lines
To find the path ahead all alone
The journey of pains and of unknown
I need a hand to hold with mine
I need it, can you give me thine?

Or else, without a word just leave
I promise, I won't anymore grieve.
This life I thought was me and you
But now I realize, it was not all true.
I need to rise above and all,
Because to seek myself, this life is very small.


Mohit Taneja
Y11 Undergraduate, The LNMIIT