Showing posts with label Poem. Show all posts
Showing posts with label Poem. Show all posts

Tuesday, 24 November 2015

Beat

When the sun shines bright
Above my head in the sky
I can feel its warmth inside
It feels sweet like a pie
Cause it reminds me of your face
Every inch glittering with divine grace
Grace that makes even stars shy


With a heart of shimmering gold
And beauty that angels can't defy
Tempting to touch you and hold
Hope one day our hearts meet
Rhyming together in one beat!


Y15 Undergraduate, The LNMIIT

Thursday, 5 November 2015

October Sky

I see the bright blue skies;

The wind, the trees, the Sun atop the hills dancing by.

The young yellow shoots, and the flowers caressed by the carefree wind;

Living to their fullest, before the same wind causes them to die.

I see the horizon, where in the dusky hue, the hill meets his love the sky;

She’s sober from the gone by rains, and looks at me a way too shy.

The purest sunshine, more white than yellow;

Calms the rage of the winds, into the sweet anger of the teenage girl.




To the delight of the grasslands below, the breeze sweeps them all;

Together they dance, they all dance by.

The air is seductive, coupled with the blinding sunshine;

The sweet intoxication, forcing me to live at times I die.

And suddenly I can’t see much, the murderous slumber messing with my head;

I hug my pillow, together we go back to finish the day-dreams left by.

O, I love the views, the weather, the tranquility, the Sun through my window shines;

Leave me with them to live and die, before the heartless winter comes by.


Y12 Undergraduate, The LNMIIT

PS: Selected as Winning Entry- October '15.

Thursday, 25 September 2014

बेबसी




दिल को खलता है ये शुष्क-कोरा कागज,
पर इसे अल्फाज़ो में भिगौना अच्छा नहीं लगता | 

हर लम्हे को फुरसत से जीना चाहता हुँ | 
पर इस जहाँ में इक पल बिताना अब अच्छा नहीं लगता | 


लफ्ज़, लबों से बाहर निकलने की मशक्कत करते है,
पर उन्हें आवाज़ में पिरौना अब अच्छा नहीं लगता | 

मय से इक रूहानी सुकूं मिलता है,
पर न जाने क्यों मैख़ाने में जाना अब अच्छा नहीं लगता | 


उसे अपलक निहारने की अज़ीब सी दिल्लगी रहती है,
पर उन तंग गलियों में जाना अब अच्छा नहीं लगता | 


उनके खयालो में खोया रहना चाहता हुँ,
पर यूं बेवजह रात-रात भर रोना अब अच्छा नहीं लगता | 



Aniruddh Nandwana
Y13 Undergraduate, The LNMIIT

Monday, 8 September 2014

जलवायु परिवर्तन

जलवायु मे हो रहा परिवर्तन

क्या मनुष्यों को प्रकृति के सामने करना पड़ेगा आत्मसमर्पण



दूषित हुईनदियाँ कट गए पेड़

मनुष्यों ने अपने फायदे के लिए प्रकृति से खेला खेल

जब खेला है खेल तो प्रकृति कैसे रहती पीछे

उसने भी चली चाल पीछे पीछे



मनुष्यों के प्रहार से प्रकृति ने बदला व्यव्हार

इस व्हाय्व्हार से मनुष्य हुआ बेहाल

तापमान बदला मौसम बदले

प्राकृतिक आपदाओं की हुई भरमार



जलवायु मे हो रहा परिवर्तन

क्या मनुष्यों को प्रकृति के सामने करना पड़ेगा आत्मसमर्पण



अब भी समय है जाग जा मनुष्य

प्रकृति के सामने हार जा मनुष्य

प्रकृति कर देगी तेरा बुरा हाल

समझौता करके रह खुशहाल



पेड़ लगा, प्रदुषण रोक

प्रकृति को मत करने दे तेरा भोग

अपनी धरती माँ को बचा

प्रकृति को तू ना सता



जलवायु मे हो रहा परिवर्तन
क्या मनुष्यों को प्रकृति के सामने करना पड़ेगा आत्मसमर्पण



Gaurav Hans
Y14 Undergraduate, The LNMIIT
 

Saturday, 22 February 2014

वक्त


चलो न वक्त ए दरिया में उतरे | 
उसमे बह रहे लम्हों को पकड़ कर गोते लगाए,
हर पल की कैफियत को तस्स्वुर से निहारें,
इसमें डूब रहे फसानो को बाँहों में लेलें | 

चलो न वक्त ए दरिया में उतरे |
इसमें अपना चेहरा देखें और खुद की शिनाख्त करें 
आओ न इस दरिया में हाथों की लकीरों को मिटा डालें,
और अपने मुस्तकबिल को मुकम्मल बना लें | 

चलो न वक्त ए दरिया में उतरे |
इसमें कांटा डाले और मुख्तलिफ लम्हातो 
में से खुशनुमा पलो को पकडे,
आओ हम इसमें घुली गम की गर्दो को अलग कर लें | 

चलो न वक्त ए दरिया में उतरे |
आशाओ की कश्ती में होंसलो की बादबानी बांधे,
एक जुनूनी सी पतवार थामे,
इसमें आने वाली अज़ाब ए लहरो का सामना करें,
कहीं दूर चले, बहते चलें, फिरदौस चलें |



Aniruddh Nandwana
Y13 Undergraduate, The LNMIIT

Monday, 20 January 2014

बड़ा ज़ाहिल है इश्क़ मेरा



बात बेबात की बात करता है,
रातें जलाता है,
बेमतलब हंसता है,
बड़ा ज़ाहिल है इश्क़ मेरा | 

दामन छोड़ के य़ू उठ चला,
न सोचा न समझा,
ऐसी अल्लहड़ सी बातें करता है,
बड़ा ज़ाहिल है इश्क़ मेरा | 

मेरे हिस्से का नशा सितारों को पिलाता है,
वो नीला आसमां भला कितना ऊपर जाएगा,
देखो बावरा सा दिल मेरा,
बड़ा ज़ाहिल है इश्क़ मेरा |


Ajay Singh Rathore
Y09 Undergraduate, The LNMIIT

You can buy the book here 

Tuesday, 8 October 2013

चलो राउंड पर चलते है .....!!

Photo Credit: Ratika Garg


ग्रेड की टेंशन ...
प्रोजेक्ट में चाहिए एक्सटेंशन ...
लोगो का अटेंशन 
तो चल राउंड पर चलते है ...


थोड़ा खाया या ज्यादा , फर्क नहीं पड़ता ...
मेस के खाने से हर कोई है सड़ता ...
जेब में हो पैसे तो कैंटीन में खाते है ...
वरना रात भर भूक से दरवाजे खटखटाते है .....


क्लास में हो मज़ा या दिन भर सज़ा .....
5 बजे का घंटा बजा ...
तो चल राउंड पर चलते है ...


अपनी पसंद पर कोई हाथ साफ़ करे ..
दिल के टुकड़े देख बाकि सब मजे करे ...
सिर्फ सच्चा दोस्त दिलासा भरे… 
और फिर 10 की लस्सी ले...हम राउंड पर चले ...


ज्यादा बिजी लोग अकेले ही चले… 
बड़े लोग दीदियों के साथ चले ...
"पता नहीं अपनी कब होगी " कहते हुए बाकियों क दिल जले… 
रोज की यही कहानी पर तब भी सब राउंड पर चले ....


थड़ी पर फेफडों को दुखाना ...
या गणेश पर भूक हो मिटाना ....
क्लासेज के बाद हो उठना ..
या नाश्ता कर क सोजाना ...


जिधर अपनी भूतपूर्व देवी को देख गति होती है तेज़ ....
रास्ता बदलो या दोबारा याद करो वो डेज़ ...
यहाँ दिन कभी ग्राउंड तो कभी हाई होते है… 
चलो यार अपन राउंड पर चलते है ...



Y12 Undergraduate, The LNMIIT

Wednesday, 17 October 2012

बोल दो




बोल दो यही नारा है मेरे जीवन का,
जीवन पर्यंत मै ध्वनि का सूचक हूँ
रोको ना अपने विचारो को, उन्हें आज निकल जाने दो,
देख ले यह सम्पूर्ण जगत तुम्हारे साहस को और सुन ले तुम्हारे मन को,
कई युगों से मुझे तुमने अपने मुख के अधीन बांध रखा है,
कई युगों से मेरा जीवन तुम्हारे विचारो का गुलाम रहा है,

कई नेता,अभिनेता, मित्र, शत्रु आये और मेरे कंठ को अपने मन के स्वरों से सुशोभित कर चले गए,
मैं अपने दिल में कुंठा लेकर बैठा हूँ
जिस शक्ति पर मुझे नाज़ था, उसका तुमने दुरुपयोग किया, युद्ध, दंगो में मुझे इस्तेमाल किया,
गाँधी ने मुझमें जब जान डाली थी,
हिटलर ने जब मेरे प्राण निकाले थे,
तब नेहरु सुभाष और चर्चिल ने मुझमें धैर्य बांधा था
बोल दो यही नारा है मेरे जीवन का |

मेरी एक आवाज़ पर जब लाखो माँओ ने अपने सपूतो को अपनी माँ पर वार दिया,
मेरा जीवन धन्य हुआ,
मुझे याद है वो आज़ादी की पहली आवाज़ जब नेहरु ने मुझे मेरे होने पर गर्व कराया था,
मैं भारत नही विश्व भर में पाया जाता हूँ ,
लोग चिल्लाते बहुत है और मैं हर दूसरी दूकान से ख़रीदा जाता हूँ,
सत्संग में कुसंग मै फैलाता हूँ ,
हर इंसान को लहू का प्यासा बनाता हूँ,
रेलगाड़ी जलवाता हु, शांति के स्वर में अशांति का प्रकोप फैलाता हूँ,
थक गया हु फिर भी चीखता चिल्लाता अपने तारों की मार्मिक स्थिति से हर बार यही गाता हूँ,
बोल दो यही नारा है मेरे जीवन का |

ये सच नहीं की मैं रोता नहीं , बस तालियों की गूंज में सहम सा जाता हूँ,
मै दोष नही देता मेरे चाहने वालो को,
दोष तो मेरे ह्रदय का है जो शब्दों की अगणित माला बुन जाता है,
यह शब्दों का जाल मेरे जीवन का जंजाल हुआ,
विचारो की माला को मैंने अपने ह्रदय से सुशोभित किया,
भूल गए थे जो गाँधी को उनको मैंने जंतर मंतर पर याद किया,
नही थकेगा नही थमेगा यही जीवन संकल्प लिया,
बोल दो यही नारा है मेरे जीवन का |

दूर देश-विदेश तुमको ले जाऊँगा, विवेकानंद के मुख से गीता का रस पिलाऊंगा,
सत्य अहिंसा और बलिदानों को सार्थक कर जाऊँगा,
बोल दो यही नारा है मेरे जीवन का,
इस नारे की परिभाषा को सत्य अटल कर जाऊँगा ,
एक बार नही सौ बार चिल्लाऊंगा,
"सत्यमेव जयते", जब तक तुम नहीं कहते,
तब तक अपने रोम रोम से यही कहता चला जाऊँगा,
बोल दो यही नारा है मेरे जीवन का |

न थकूँगा
बोल दो यही नारा है मेरे जीवन का,
न थमूंगा
बस यही कहूँगा "सत्यमेव जयते" ||
Vivek Sharma
PG Scholar, The LNMIIT

Tuesday, 16 October 2012

एहसास



क्यों कभी धूप है ज़िन्दगी तो कभी शीतल छाया,
कभी अगर डर है तो कभी निडरता का एहसास 
क्यों कभी गर्व है तो कभी कायरता सी क्रूरता,
माँ तुझे  देख ये दिल कभी खिल उठता है तो
कभी एक मुस्कुराहट क लिये तरसता है 
कभी सिमट जाना चाहत हु तेरी हंसी में 
कभी तेरे आंसुओ को पी जाना चाहता हु 
फिर एक डर सा आ जाता है......
कहीं छिन्न न जाओ तुम ...कहीं छिन्न न जाये ये  बच्पन्न ....
है ये मेरे दिल की इबादत कही पिघल  न जाये ये मोम का तन ....

कभी कभी सोचता हु तू इस मुसीबत में भी कैसे मुस्कुरा रही है 
समझना चाहता हु की तू इतनी हिम्मत कैसे दिखा रही है 
कभी ढूंढना चाहत हु तेरे प्यार का पिटारा 
जानना चाहता हु क्यों कभी मानी और कभी नहीं मानी तुने मेरी मनमानी 
बनना   चाहता  हु तेरे हाथो के हर ख़ुशी की लकीर 
पर माँ मैं  फिर सहम जाता हु ......
कहीं छिन्न न जाओ तुम ...कहीं छिन्न न जाये ये  बच्पन्न ....
है ये मेरे दिल की इबादत कही पिघल  न जाये ये मोम का तन ..

कभी पाना चाहता हु तेरे विश्वास की हर डोर 
जानना चाहता हु ममता की धीमी से धीमी शोर 
कभी कभी तो तुझे देख आंसू थमते ही नहीं 
हर पल तेरे साथ होना चाहत हु .....

मैं शायद समझा लू अपने आप को हर घबराहट में ...
मैं  शायद रोंद दू हर ख़ुशी को चाहत से ...
मैं  शायद खिल उठू दोबारा ले तेरा सहारा ....
पर माँ गर तू  छोड़ चली गयी....

               छिन्न जायेगा ये बचपंन 
               छिन्न जाएगी मासूमियत 
               चिन्न जाएगी जीने की आस 
               छिन्न जायेगा मुझसे मेरा हर "एहसास"....

Pragya Jha
III Year Student, The LNMIIT

Wednesday, 10 October 2012

An Inarticulate Urge




Take me where it all began,
Help me up to fight again;
Show me that good people,
Always stay the same.

Fix my world that was,
Crushed way back.
Cause I’ve lost something;
That can’t be replaced.
Show me that good things,
Come to those who wait.

Trust me more,
When I least expect that.
Judge me by what I do,
And not by what I say.
Show me that,
Goodwill can never fade away.

Question me when,
I make a mistake.
Betray me if,
I really deserve that.
But still show me,
Goodness does exist even in hell.

Ayush Rai
II Year Student, The LNMIIT

Monday, 8 October 2012

''Football : d deSPORTivos ''

 
                       
It starts with a leather ball
With 22 grown men,running after it..

They dance,they glow,
they push,
they scream,
They use words no mother wants to hear..

As 90 minutes is all they have.
To be treated as god..
Or labelled as a fiasco..







And sometimes at the end of the battle.
Ignoring the multiple tv cameras
they break down n cry.

Would u still dare call it a simple,
leather ball?


''Football : d deSPORTivos ''




Sidharth Wadhwa
I Year Student, The LNMIIT

Sunday, 7 October 2012

Abandoned




There was a boy,
Often involved in a ploy,
Pretending to be a coy,
Playing with emotions like a toy,
Thinking it to be a medium of joy.
  
Initially not noticed by many,
Thinking him to be as sweet as honey,
Everyone loved and cared this young Jenny,
But once got hold of his irony,
Were filled with anger and agony.
  
Reprimanded for his act of stupidity,
Everyone turned off their gesture of lucidity,
Was sidelined and there prevailed an aura of tranquility,
When abandoned, pondered over his propensity,
Returned back, promised to respect others individuality.

Konain Haider
III Year Studnet, The LNMIIT

Saturday, 15 September 2012

चाह




एक चाह बड़ी प्यारी सी |
एक चाह बड़ी न्यारी सी |
उसको पूरा करने की चाह मेरी ||

हर पल सोचु उसके लिए |
हर पग चलू उसके लिए |
मै हर काम करू उसके लिए |
वह चाह बड़ी प्यारी सी ||

सर्वोच्च शिखर की चाह मेरी |
अविरल धरा की चाह मेरी |
निर्शुल पथ की चाह मेरी |
वह चाह बड़ी प्यारी सी ||

हर पल देने तैयार हु |
हर कोशिश करने तैयार हु |
उस प्यारी चाह का क्या कहना,
हर कीमत देने तैयार हु ||


आगम जैन  “आगम्या”
द्वितीय वर्ष विद्यार्थी, एल॰एन॰एम आई-आई टी


Monday, 10 September 2012

PLATFORM PARADIGM



On my way to city of heart,
Chilled and thrilled apart,
Ambling around the station like a cart,
Because the master didn’t prepare the chart.

Hordes of people in a rush,
Tired and fired by the flush,
Eager to catch their crush,
Mingled into one another like mush.




I sat there watching all this,
Comes one and goes another without miss,
Waited anxiously in a state of bliss,
Until my heart spoke out with hiss.


Got cognisance that the arrival is due,
Fumed with anger and promised to sue,
Was left on the platform with a noise of few,
As everyone slept under the shades of blue.

Finally it arrived with a bang,
And their came my luggage on a hang,
Full of ecstasy and little of pang,
Entered the train for a journey of Chang.



3rd Year Student, The LNMIIT

Wednesday, 5 September 2012

THANK YOU DEAR TEACHERS!!!!




Thank you dear teachers for giving us a sound sleep during lectures,

Thank you for allowing proxies without any concerns.



Thank you for giving us TA’s we can manipulate,
For allowing us in class even when we are late.



Thank you for accepting copied assignments,
Flooding ip with loads of comments.



Thank you for making our labs next to hell,
Three hours in them are like years in a jail.

Life is stuck between delta and epsilon,
Multiplexers are always a confusion.

Thank you for challenging our decision of engineering,
For tempting us to do everything except studying.

Whole of the semester you are quite and calm,
But on exam days we see your real charm.

You feel so proud on seeing our sad faces,
As if you have taken all your revenges.

Still we respect you for your dedication,
For listening our doubts with full attention.

For giving lectures to an almost empty class,
And caring even for the guy who comes last.

Thank you for making us know what college is,
For letting us know what is studying with ease.

We love you, respect you, that’s all we say,

LNMIIT wishes you a 
HAPPY TEACHERS DAY!!!!!