जलवायु मे हो रहा परिवर्तन
जलवायु मे हो रहा परिवर्तन
क्या मनुष्यों को प्रकृति के सामने करना पड़ेगा आत्मसमर्पण
दूषित हुईनदियाँ कट गए पेड़
मनुष्यों ने अपने फायदे के लिए प्रकृति से खेला खेल
जब खेला है खेल तो प्रकृति कैसे रहती पीछे
उसने भी चली चाल पीछे पीछे
मनुष्यों के प्रहार से प्रकृति ने बदला व्यव्हार
इस व्हाय्व्हार से मनुष्य हुआ बेहाल
तापमान बदला मौसम बदले
प्राकृतिक आपदाओं की हुई भरमार
जलवायु मे हो रहा परिवर्तन
क्या मनुष्यों को प्रकृति के सामने करना पड़ेगा आत्मसमर्पण
अब भी समय है जाग जा मनुष्य
प्रकृति के सामने हार जा मनुष्य
प्रकृति कर देगी तेरा बुरा हाल
समझौता करके रह खुशहाल
पेड़ लगा, प्रदुषण रोक
प्रकृति को मत करने दे तेरा भोग
अपनी धरती माँ को बचा
प्रकृति को तू ना सता
जलवायु मे हो रहा परिवर्तन
क्या
मनुष्यों को प्रकृति के सामने करना पड़ेगा आत्मसमर्पणGaurav Hans
Y14 Undergraduate, The LNMIIT
No comments:
Post a Comment