Thursday, 25 September 2014

बेबसी




दिल को खलता है ये शुष्क-कोरा कागज,
पर इसे अल्फाज़ो में भिगौना अच्छा नहीं लगता | 

हर लम्हे को फुरसत से जीना चाहता हुँ | 
पर इस जहाँ में इक पल बिताना अब अच्छा नहीं लगता | 


लफ्ज़, लबों से बाहर निकलने की मशक्कत करते है,
पर उन्हें आवाज़ में पिरौना अब अच्छा नहीं लगता | 

मय से इक रूहानी सुकूं मिलता है,
पर न जाने क्यों मैख़ाने में जाना अब अच्छा नहीं लगता | 


उसे अपलक निहारने की अज़ीब सी दिल्लगी रहती है,
पर उन तंग गलियों में जाना अब अच्छा नहीं लगता | 


उनके खयालो में खोया रहना चाहता हुँ,
पर यूं बेवजह रात-रात भर रोना अब अच्छा नहीं लगता | 



Aniruddh Nandwana
Y13 Undergraduate, The LNMIIT

No comments:

Post a Comment